नारनौल, 8 फरवरी (हप्र)
गांव गहली में जय बाबा जोदादास कमेटी के तत्वावधान में कबड्डी एवं एथलीट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फाइनल मैच यूपी योद्धा और रोहतक की चमारिया टीमों के बीच हुआ, जिसमें यूपी योद्धा ने कड़े मुकाबले में चमारिया की टीम को 4 अंकों से हराया। विजेता टीम को 71000 रुपये तथा उपविजेता टीम को 51000 रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया गया। मैच देर रात्रि 9 बजे तक चला। प्रतियोगिता की 26 टीमों में भारतीय कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक निवास हुड्डा समेत कई नामचीन खिलाडि़यों ने भाग लिया। आयोजक मंडल के सदस्य सिकंदर गहली ने बताया कि इस प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल सोनीपत साई एवं यूपी योद्धा के बीच हुआ, जिसमें यूपी योद्धा विजेता बनी।
दूसरे सेमीफाइनल में रोहतक चमारिया एवं आदमपुर दाढ़ी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें चमारिया रोहतक की टीम जीती। सेमीफाइनल की दोनों उप विजेता टीमों सोनीपत साई और आदमपुर दाढ़ी को 5100-5100 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
20 से ज्यादा प्रो कबड्डी प्लेयर्स ने की भागीदारी
इस प्रतियोगिता में 20 से ज्यादा प्रो कबड्डी प्लेयर्स ने भाग लिया, जिसमें भारतीय कबड्डी टीम के कैप्टन दीपक निवास हुड्डा के अलावा परवेश मलिक गुजरात, सुनील सांगवान प्रो. गुजरात, नवीन गोयत प्रो दिल्ली, जयपुर पिंक पैंथर से राजेश नरवाल, यूपी यौद्धा के कैप्टन नीतेश सांगवान, बैंगलुरु बुल्स से आशीष सांगवान, यूपी यौद्धा से सुमित सांगवान एवं संदीप कंडोला आदि प्रमुख थे। एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 1600 मीटर की दौड़ आयोजित में प्रथम अमित सांगवान रहे, जबकि द्वितीय स्थान पर अमरजीत रहे। ग्रामीणों ने इन्हें क्रमश: 5100 एवं 3100 रुपए बतौर इनाम दिए। सिकंदर गहली ने कहा कि हर साल 7 फरवरी को कबड्डी मैच कराए जाएंगे। ग्रामीण बलवंत ने इंडिया टीम के कैप्टन दीपक निवास हुड्डा को 2100 रुपए बतौर इनाम देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कमेटी सदस्य राजबीर बडेसरा, संदीप, विनोद, राहुल, सुखविंद्र, सुरेंद्र, अमित, आशीष, सतपाल, मोहित, रवि एवं सुमित आदि शामिल थे। इस मौके पर नवीन, बलवंत, बब्लू, अमित, भोलू, अनिल पहलवान, कुलदीप मास्टर, ओमप्रकाश, विजयपाल एडवोकेट, नरेश सरपंच, धर्मवीर, प्रीत्तम, रोहताश फौजी, विकास व भोला आदि मौजूद थे।