मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जूनियर नेशनल हैंडबॉल विजेता टीम की खिलाड़ी निकिता सम्मानित

कोच नीरज का भी गांव उमरावत वासियों ने किया स्वागत
हैंडबाल प्रतियोगिता की विजेता टीम की खिलाड़ी निकिता। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 26 दिसंबर (हप्र)

बनारस में आयोजित जूनियर नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में जिले के गांव उमरावत की महिला खिलाड़ी निकिता की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल था। विजेता खिलाड़ी को शहर से गांव तक गाजे बाजे के साथ उनके निवास तक लाया गया। उनके सम्मान में एक समारोह का भी आयोजन किया गया। उनके सम्मान समारोह में कोच नीरज ने बताया कि निकिता ने जिस प्रकार से खेल में प्रदर्शन किया, वह काबिले तारीफ था। उसने निकिता व उसकी टीम सदस्यों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  गौरतलब होगा कि कोच नीरज ने इससे पहले भी गांव उमरावत के हैंडबॉल खिलाड़ी तैयार  किए थे।

Advertisement

सरकार गांव को दे नर्सरी की सुविधा : सरपंच सुधीर

गांव के सरपंच सुधीर शर्मा ने कहा कि ग्रामीण आंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। अगर कहीं कोई कमी है तो केवल खिलाड़ियों के खेलने के लिए अच्छे ग्राउंड व खेल के सामान की। उन्होंने प्रशासन से नर्सरी की मांग की ताकि आगे भी इसी प्रकार खिलाड़ी अपनी मेहनत के बलबूते पर तमगे लाकर सरकार की झोली में डाल सके और अपने गांव शहर का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर सरपंच सुधीर शर्मा, पूर्व सरपंच श्री भगवान, पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा, लोकराम, घड़सीराम, ईश्वर शास्त्री, मा. सत्यनारायण, धर्मबीर जेई, डा. सुरेश, डा. तस्वीर, भोलूराम सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद थे।

Advertisement
Show comments