चंडीगढ़, 1 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप-2023 के लिए चंडीगढ़ की टीम चुन ली गई है। चैंपियनशिप के मैच राजस्थान के जोधपुर, जयपुर में खेले जायेंगे। चंडीगढ़ की टीम कल 2 अक्तूबर को जोधपुर के लिए रवाना होगी। टीम में 22 लड़कियों को चुना गया है। चंडीगढ़ की टीम का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी नंदिनी करेंगी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनआईएस) पटियाला के पूर्व निदेशक डॉ. आईपी नेगी बतौर कोच टीम के साथ जायेंगे। उनके अलावा मिस हरलीन और डिंपल को बतौर टीम मैनेजर व फीजियो शामिल किया गया है।चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के एडमिनिस्ट्रेटिव हैड राकेश बक्शी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि फुटबॉल मैचों का आयोजन 5 से 15 अक्तूबर तक जयपुर और जोधपुर में होगा। सभी टीमें 4 ग्रुपों ए, बी, सी और डी में रखी गयी हैं।