झज्जर (हप्र)
एशियन गेम्स में झज्जर जिले की पलक गुलिया ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया तो पूरे देश के साथ उनका गांव खुशी से झूम उठा। गांव में परिजनों ने लड्डू बांटे और पटाखे फोड़कर बेटी की जीत का जश्न मनाया। झज्जर जिले के गांव निमाणा की 17 वर्षीय पलक की चचेरी बहन निशा का कहना है कि पलक बचपन से ही मेहनती खिलाड़ी रही है। खेल ही नहीं पढ़ाई में भी वह खूब मेहनत करती है। उन्होंने बताया कि पलक का लक्ष्य ओलंपिक खेलों में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन करना है, जिसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है। एशियन गेम्स में स्वर्ण निश्चय ही उसकी मंजिल की एक सीढ़ी हैं। गांव के सरपंच प्रतिनिधि मलखान सिंह ने बेटी की जीत पर उसे शुभकामनाएं दी हैं और पलक के वापस घर लौटने पर ढोल नगाड़ों के साथ बेटी का स्वागत करने की बात कही है।