चरखी दादरी, 24 सितंबर (हप्र)
मूलरूप से गांव रानीला निवासी ईरा शर्मा ने एक बार फिर पूरे जिले के नाम को रोशन किया है। ईरा शर्मा का गोवा में होने वाली बैडमिंटन की नेशनल गेम्स के लिए चयन हुआ है। स्पर्धा 19 अक्तूबर से शुरू होगी। उसकी इस उपलब्धि पर गणमान्य लोगों व खेल से जुड़े लोगों तथा संस्थाओं ने खुशी जाहिर की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने उम्मीद जताई कि होनहार इन राष्ट्रीय स्तरीय गेम्स में भी हरियाणा के नाम को रोशन करेगी। जिला चरखी दादरी बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रधान पंकज जैन व महासचिव लोकेश गुप्ता ने बताया कि गांव रानीला निवासी ईरा शर्मा पहले भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन खेल में जिले, प्रदेश व देश के नाम को रोशन कर चुकी है। सभी को उससे पदक जीतने की उम्मीद है।