Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

IPL Mini Auction : ग्लेन मैक्सवेल का यू-टर्न, आईपीएल मिनी नीलामी से हटाया नाम

खरीदार नहीं मिलने की आशंका से मैक्सवेल ने आईपीएल नीलामी से नाम वापिस लिया

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

IPL Mini Auction : आईपीएल में एक दशक के कैरियर में कुछ खास नहीं कर सके ग्लेन मैकसवेल ने अबुधाबी में 16 दिसंबर को होने वाली मिनी नीलामी से नाम वापिस ले लिया। ‘बिग शो' के नाम से मशहूर 37 वर्ष के मैक्सवेल ने 2012 से हर आईपीएल (2019 को छोड़कर) खेला है। वह 141 मैचों में 2819 रन ही बना सके और उनका औसत 24 से भी कम रहा।

उन्होंने अपनी आफ ब्रेक गेंदबाजी से 8 . 30 की इकॉनामी रेट से 41 विकेट लिए। मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आईपीएल में कई यादगार सत्रों के बाद मैने इस साल नीलामी से नाम वापिस लेने का फैसला किया है। यह बड़ा फैसला है और लीग से जो कुछ भी मिला है , उसके प्रति कृतज्ञता जताते हुए लिया है।

Advertisement

उन्होंने लिखा कि आईपीएल ने मुझे एक क्रिकेटर और इंसान के तौर पर निखारा है। मैने कई विश्व स्तरीय खिलाड़ियों और टीमों के साथ खेला और क्रिकेट के लिए असाधारण जुनून रखने वाले दर्शकों के सामने खेला है। ये यादें, चुनौतियां और भारत की ऊर्जा हमेशा मेरे साथ रहेंगी। मैक्सवेल ने कोई कारण नहीं बताया लेकिन अधिकांश बड़ी टीमें उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए इंतजार से थक चुकी हैं।

Advertisement

अक्सर महंगे दामों पर बिकने के बावजूद वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। डाटा विश्लेषण के प्रयोग से साफ हो गया है कि उन्हें अपनी काबिलियत से कहीं ज्यादा दाम मिलते रहे हैं। उन्होंने 13 सत्र खेले लेकिन सिर्फ एक बार 2021 में 500 रन से ज्यादा बना सके हैं। पिछले सत्र में वह सात मैच खेलकर वापिस लौट गए और आपरेशन सिंदूर के बाद आईपीएल बहाल होने पर भी लौटे नहीं।

Advertisement
×