नयी दिल्ली, 21 जून (एजेंसी)
भारत ने दक्षिण कोरिया के प्योंगटेक में एशिया-ओसियाना ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छह स्वर्ण सहित 22 पदकों के साथ अपने अभियान को खत्म किया। अशोक और सुधीर ने हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों के लिए क्वालिफिकेशन हासिल किये। अशोक ने एशिया और ओपन स्पर्धाओं में 65 किग्रा (कुल स्कोर) में दो स्वर्ण अपने नाम किये, जबकि जॉबी मैथ्यू ने मास्टर एशिया और ओपन स्पर्धाओं में 59 किग्रा (सर्वश्रेष्ठ लिफ्ट और कुल स्कोर) में चार पीले तमगे जीते।