अबुधाबी, 3 नवंबर (एजेंसी)
रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के अर्धशतकों के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप मैच में बुधवार को यहां अफगानिस्तान को 66 रन से हराकर अंकों का खाता खोला और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखी। भारत के 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम 7 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। मोहम्मद शमी ने 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। भारत ने रोहित (74) और राहुल (69) के बीच पहले विकेट की 140 रन की साझेदारी से 2 विकेट पर 210 रन बनाए, जो मौजूदा टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है। हार्दिक पंड्या (13 गेंद में नाबाद 35 रन) और ऋषभ पंत (13 गेंद में नाबाद 27 रन) ने 3.3 ओवर में 63 रन की तेजतर्रार साझेदारी की। करो या मरो के मुकाबले में जीत के बाद भारत के 3 मैचों में एक जीत से 2 अंक हो गये हैं।