India vs Australia : अर्शदीप की शांत दिमाग से की गई गेंदबाजी ने भारत को दिलाई जीत, बोले- योजनाओं को लागू करने पर देता हूं ध्यान
India vs Australia : अर्शदीप सिंह की नई गेंद से शानदार शुरुआत और अंतिम ओवरों में शांत दिमाग से की गई गेंदबाजी ने भारत को रविवार को यहां तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया पर श्रृंखला बराबर करने वाली जीत दिलाई।
इसके बाद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन का श्रेय स्पष्ट विचारों और कड़ी ट्रेनिंग को दिया। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए अर्शदीप ने कहा कि वह नतीजों के लिए बहुत अधिक कोशिश करने के बजाय स्पष्टता और प्रदर्शन में निरंतरता पर ध्यान दे रहे हैं। मैच में 35 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले अर्शदीप ने भारत की जीत के बाद कहा कि मैं बस अपनी प्रक्रिया पर काम कर रहा हूं, अपने कौशल पर भरोसा कर रहा हूं। जिन योजनओं का अभ्यास किया है ,उन्हें लागू कर रहा हूं। जब भी मुझे मौका मिलता है तो योगदान देना बहुत अच्छा लगता है। जब बुमराह जैसा कोई दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहा होता है तो बल्लेबाज अक्सर मेरे खिलाफ अधिक जोखिम लेते हैं।
इससे मुझे विकेट लेने के मौके मिलते हैं। अर्शदीप ने कहा कि मैं बस अपनी गेंदबाजी का मजा लेने और चीजों को सामान्य रखने की कोशिश करता हूं। स्थिति चाहे कुछ भी हो - पावरप्ले हो या डेथ ओवर्स - मैं बस योजनाओं को लागू करने पर ध्यान देता हूं और जो मैंने अभ्यास में किया है उसी पर टिका रहता हूं। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बल्ले और गेंद दोनों से अपनी टीम की संतुलित कोशिश की तारीफ की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह-अर्शदीप की जोड़ी को ‘खतरनाक' बताया और एकादश में नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी तारीफ की।
सूर्यकुमार ने कहा कि टॉस जीतना बहुत जरूरी था। हार का सिलसिला तोड़कर जीत की तरफ आकर अच्छा लगा। जिन लड़कों को आज मौका मिला वे कड़ा अभ्यास कर रहे थे। यह एक बहुत अच्छा संयोजन था। वॉशी (वॉशिंगटन सुंदर) लचीलापन देने वाला बल्लेबाज है बुमराह तथा अर्शदीप दोनों एक खतरनाक संयोजन हैं।
