Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भारत ने की रनों की बौछार, संजू सैमसन का 40 गेंद में सैकड़ा

हैदराबाद (एजेंसियां) : भारत ने शनिवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में बांग्लादेश को 133 रन से रौंद दिया। बांग्लादेश भारत के 297 रन के पहाड़ से लक्ष्य के आगे निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर केवल 164...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

हैदराबाद (एजेंसियां) : भारत ने शनिवार को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में बांग्लादेश को 133 रन से रौंद दिया। बांग्लादेश भारत के 297 रन के पहाड़ से लक्ष्य के आगे निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर केवल 164 रन ही बना पाया। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिये 142 रन की दरकार थी जो असंभव था। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर ताबड़तोड़ 297 रन बना डाले। संजू सैमसन ने भारत के लिये सबसे तेज शतक जड़ा। सैमसन ने 40 गेंद में शतक बनाया। वह 47 गेंद में आठ छक्कों और 11 चौकों की मदद से 111 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने कप्तान सूर्यकुमार यादव (75) के साथ 70 गेंदों में 173 रन जोड़े। हार्दिक पंड्या ने 18 गेंद में 47 रन बनाये। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 75 रन की शानदार पारी खेली। हार्दिक पंड्या 47 रन बनाकर आउट हुए। फोटो -प्रेट्र

Advertisement
Advertisement
×