भारत ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैत्री मैच में वियतनाम के साथ 1-1 से ड्रा खेला
नाम दिन्ह (वियतनाम), 12 अक्तूबर (एजेंसी) भारत ने शनिवार को यहां वियतनाम के खिलाफ रोमांच से भरे अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच में वियतनाम को 1-1 से बराबरी पर रोका जिससे टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्केज़ का पहली जीत का इंतजार...
Advertisement
नाम दिन्ह (वियतनाम), 12 अक्तूबर (एजेंसी)
भारत ने शनिवार को यहां वियतनाम के खिलाफ रोमांच से भरे अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच में वियतनाम को 1-1 से बराबरी पर रोका जिससे टीम के मुख्य कोच मनोलो मार्केज़ का पहली जीत का इंतजार बढ़ गया। वियतनाम ने हनोई से लगभग 100 किमी दूर थिएन ट्रूंग स्टेडियम में 38वें मिनट में गुयेन होआंग डुक के गोल से बढ़त बनाई। भारत की तरफ से फारुख चौधरी ने 53वें मिनट में बराबरी का गोल किया। मार्केज़ के मुख्य कोच बनने के बाद भारत ने अभी तक जो तीन मैच खेले हैं उनमें से दो मैच उसने ड्रॉ कराए जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पिछले महीने हैदराबाद में इंटरकांटिनेंटल कप में मॉरीशस के खिलाफ ड्रॉ खेला लेकिन वह सीरिया से 0-3 से हार गया था।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

