मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आईसीसी पुरस्कार बुमराह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर, मंधाना सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी

दुबई, 27 जनवरी (एजेंसी) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया जबकि आक्रामक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी चुना गया जिससे सोमवार को आईसीसी व्यक्तिगत पुरस्कारों...
Advertisement

दुबई, 27 जनवरी (एजेंसी)

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर चुना गया जबकि आक्रामक सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय खिलाड़ी चुना गया जिससे सोमवार को आईसीसी व्यक्तिगत पुरस्कारों में भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा रहा। आईसीसी ने शुक्रवार को शुरू हुई प्रक्रिया को जारी रखते हुए सोमवार को तीन और पुरस्कार विजेताओं की घोषणा की। अंतिम दो पुरस्कार- साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला क्रिकेटर- मंगलवार को घोषित किए जाएंगे। बुमराह वर्ष की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में नामित होने के बाद दोहरे व्यक्तिगत पुरस्कार जीतने की दौड़ में हैं।

Advertisement

करिश्माई सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने भारतीय प्रशंसकों को जश्न मनाने का और मौका दिया जब उन्हें साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकदिवसीय क्रिकेटर चुना गया। इससे पहले वह साल की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय और साल की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम में भी शामिल थीं। वर्ष 2018 और 2022 की आईसीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर मंधाना ने 2024 में 13 पारियों में 747 रन बनाकर प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया। बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। उन्होंने 2024 में चार एकदिवसीय शतक लगाए जो महिला एकदिवसीय क्रिकेट में रिकॉर्ड है। फाइल फोटो

Advertisement
Show comments