भिवानी (हप्र)
कभी बॉक्सिंग व कुश्ती के लिए जाने वाले भिवानी के खिलाड़ी अब कराटे प्रतियोगिता में भी परचम लहरा रहे हैं। शुक्रवार को भिवानी की लक्षिता ने राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीता था, वहीं अब भिवानी के ही हर्ष ने ब्रांज मेडल हासिल किया है। बता दें कि लक्षिता व हर्ष दोनों ही खिलाड़ी स्थानीय कोंट रोड़ स्थित भारत कराटे अकादमी की खिलाड़ी हैं, जो कि भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण की देखरेख में अभ्यास करते हैं। भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने बताया कि 21 व 22 सितंबर को देहरादून में जूनियर नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था। इस चैंपियनशिप में हर्ष ने ब्रांज मैडल हासिल कर भिवानी जिला को देश भर में गौरवांवित करने का काम किया है।