हांगझोउ (एजेंसी)
‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकी के शानदार मिश्रण के साथ शनिवार को यहां हांगझोउ एशियाई खेल कुछ अनूठे उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हो गये, जिसमें भविष्य की ‘कार्बन रहित’ आतिशबाजी की झलक दिखी। भारत के करीब 100 एथलीट्स और अधिकारियों ने जैसे ही मार्च के लिए स्टेडियम में प्रवेश किया, वैसे ही तालियों की तेज गड़गड़ाहट हुई। दल के ध्वजवाहक हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन तिरंगा लिये सबसे आगे थे। लगभग दो घंटे तक चले उद्घाटन समारोह में नये युग में चीन, एशिया और दुनिया के अंतर संबंधों के साथ-साथ एशियाई लोगों की एकता, प्रेम और दोस्ती को दिखाया गया। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने खेलों की शुरुआत की घोषणा की। करीब 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाला ‘बिग लोटस’ स्टेडियम प्रतिभागी देशों के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए सजा हुआ था। इन खेलों में 45 देशों के 12,000 एथलीट 8 अक्तूबर तक शीर्ष सम्मान हासिल करने के लिए मुकाबला करेंगे।