भावुक खिलाड़ी हैं हरमनप्रीत कौर, बोलीं- कैमरे पर पहली बार आंसू दिखे, लेकिन...
...जब भी हमने अच्छा किया है, मैं खुशी में भावुक हो जाती हूं
मैदान पर अपने आक्रामक तेवर के लिए पहचानी जाने वाली भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद टेलीविजन पर पहली बार उनके आंसू दिखे, लेकिन वह बहुत भावुक खिलाड़ी है।
हरमनप्रीत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले फाइनल की पूर्व संध्या पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच का जिक्र किए जाने पर कहा कि मुझे लगता है कि मैं बहुत भावुक इंसान हूं। मैं भावनाओं पर काबू नहीं रख पाती हूं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ हारने के बाद ही मेरी आंखे नम होती है मैं जीतने के बाद भी बहुत बार रोई हूं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच का जिक्र करते हुए कहा कि उस दिन शायद आपने टेलीविजन पर मुझे पहली बार इस तरह से भावुक होते हुए देखा होगा। ड्रेसिंग रूम में टीम के साथियों ने बहुत बार ऐसा देखा है। जब भी हमने अच्छा किया है, मैं खुशी में भावुक हो जाती हूं। भारत ने विश्व कप के सेमीफाइनल में 339 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था।
टीम की विश्व कप में इस सबसे बड़ी जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए थे और हरमनप्रीत सहित कई खिलाड़ियों की आंखे नम दिखी। भारतीय कप्तान ने कहा कि मुझे लगता है खिलाड़ी के तौर पर यह पल काफी खास होते हैं। ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को हराना आसान नहीं है और उस बाधा को पार करना काफी विशेष क्षण था।
मैं टीम के खिलाड़ियों को भी यह सलाह नहीं देती हूं कि वे भावनाओं को काबू में रखे। हमारे खेल में इससे बड़ी उपलब्धि कुछ नहीं हो सकती है। कल एक खास दिन है और उम्मीद है कल भी ऐसा ही होगा।

