आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का कहर, भारत की पूरी टीम 26 ओवरों में 117 रन पर आउट : The Dainik Tribune

आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का कहर, भारत की पूरी टीम 26 ओवरों में 117 रन पर आउट

आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का कहर, भारत की पूरी टीम 26 ओवरों में 117 रन पर आउट

विशाखापट्टनम, 19 मार्च (भाषा)

दूसरे अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच में आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों ने जमकर कहर ढहाया। भारत की टीम 26 ओवर में 117 रन बनाकर आल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 4, नाथन एलिस ने 2 और सीन एबॉट ने 3 विकेट चटकाए। सलामी बल्लेबाज शुभम गिल बिना खाते खोले ही आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर पाये। रोहित ने 15 गेंदों में 13 रन बनाए और उन्हें मिचेल स्टार्क ने स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया। विराट कोहली अच्छा खेलते दिख रहे थे, लेकिन उन्हें नाथन एलिस ने 31 के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। केएल राहुल अपनी पिछली पारी की तरह खेल नहीं दिखा पाए, उन्हें भी मिचले स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हार्दिक पांडया ने एक, रविंद्र जडेजा ने 16, कुलदीप यादव ने 4 रन बनाए। मोहम्मद शमी भी खाता नहीं खोल पाए।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All