हांगझोउ, 25 सितंबर (एजेंसी)
भारतीय निशानेबाजों ने सोमवार को यहां एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए टीम स्वर्ण पदक सहित तीन पदक जीते, जिससे निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत दो दिन में 5 पदक जीत चुका है। विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल की अगुआई में भारत की 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ मौजूदा एशियाई खेलों में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने इसके बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। आदर्श सिंह, अनीष भानवाला और विजयवीर सिद्धू की भारतीय तिकड़ी ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल की टीम स्पर्धा में 1718 अंक से इंडोनेशिया के साथ टाई रहने के बाद कांस्य पदक जीता।
वुशु में रोशिबिना का कांस्य पदक पक्का
भारतीय खिलाड़ी नाओरेम रोशिबिना देवी ने महिलाओं की 60 किलोग्राम वुशु स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच कर भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी कजाखस्तान की ऐमान कार्शिगा को आसानी से पराजित किया। रोशिबिना ने पिछले एशियाई खेलों में जकार्ता में इसी श्रेणी में कांस्य पदक अपने नाम किया था। वह दक्षिण एशियाई खेलों (2019) की स्वर्ण पदक विजेता हैं।
बोपन्ना-युकी हारे, अंकिता-रूतुजा जीते
बड़े उलटफेर में स्वर्ण पदक के दावेदार रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी टेनिस पुरुष युगल में निचली रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों से हारकर एशियाई खेलों से बाहर हो गए। बोपन्ना ने बाद में रुतुजा भोसले के साथ मिश्रित युगल में जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। भांबरी मिश्रित युगल में अंकिता रैना के साथ चुनौती पेश करेंगे।
पीएम मोदी ने विजेताओं को दी बधाई
नयी दिल्ली (एजेंसी) : पीएम मोदी ने एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर महिला क्रिकेट टीम व 10 मीटर एयर राइफल पुरुष टीम को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘हमारी क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। देश इस शानदार उपलब्धि पर आनंदित है।’ उन्होंने कहा, निशानेबाजों- रुद्राक्ष पाटिल, दिव्यांश पंवार और ऐश्वर्य प्रताप तोमर ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए वास्तव में विस्मयकारी तरीके से स्वर्ण पदक जीता है।’