रेवाड़ी, 25 सितंबर (हप्र)
इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी मीरपुर के तहत नारनौल के सुभाष स्टेडियम में आयोजित अंतर महाविद्यालय जूडो प्रतियोगिता में कोसली के डीएवी महिला कॉलेज की छात्राओं ने दो गोल्ड सहित 7 पदक जीते हैं। छात्रा नगीना व रिंकू ने गोल्ड, निशा, स्नेहा व प्रिया ने रजत, प्रिया व रेखा ने कांस्य पदक हासिल किया है। सोमवार को कॉलेज पहुंचने पर छात्राओं व फिजिकल एजुकेशन में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर कीर्ति भारद्वाज ने उनका स्वागत किया। छात्राओं ने अपनी जीत का श्रेय अनुशासन व अपने अथक प्रयास के साथ-साथ महाविद्यालय की शारीरिक शिक्षा विभाग की व्याख्याता कीर्ति भारद्वाज को दिया। प्राचार्य डॉ. जय सिंह, सुनिता कालरा, डा. गीता यादव, डा. प्रीति धनखड़, भावना यादव, ज्योति, डा. नीतू, साक्षी, डा. पूजा व कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने भी विजेता छात्राओं को बधाई दी व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।