बीबीएन, 6 दिसंबर (निस )
अखिल भारतीय कबड्डी फेडरेशन की महासचिव तेजस्वी सिंह गहलोत का रविवार को नालागढ़ पहुंचने पर स्वागत किया गया। कबड्डी एसोसिएशन जिला सोलन के राज कुमार नीटू ने बताया कि इस दौरान उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय महासचिव ने अपने अनुभव शेयर किए तथा कहा कि कबड्डी के खिलाड़ियों के लिए इस क्षेत्र में बहुत अपार संभावनाएं है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान अजय ठाकुर ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर अजय ठाकुर, जितेंद्र राणा, भूषण चंदेल,आनद ठाकुर, हरदेव सैनी, धर्मपाल चंदेल, श्याम ठाकुर, अमनवीर ठाकुर स्वागत समारोह में हाजिर रहे।