प्रथम शॉर्ट ट्रैक स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित
नीलोखेड़ी (निस) बावा मल्टी इवेंट्स एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय प्रथम शॉर्ट ट्रैक स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करनाल में करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बावा मल्टीइवेंट्स एसोसिएशन की महासचिव हरप्रीत कौर ने की, जबकि मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र (समाजसेवी) थे। जेएनएसएफआई...
Advertisement
नीलोखेड़ी (निस)
बावा मल्टी इवेंट्स एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय प्रथम शॉर्ट ट्रैक स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करनाल में करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बावा मल्टीइवेंट्स एसोसिएशन की महासचिव हरप्रीत कौर ने की, जबकि मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र (समाजसेवी) थे। जेएनएसएफआई के निदेशक दीपक खत्री और एसोसिएशन के उपाध्याय कंवलप्रीत सिंह ने विशिष्ट अतिथियों के रूप में शिरकत की। विभिन्न आयु वर्ग में करनाल और रोहतक के खिलाडियों में कड़ी टक्कर रही। वहीं सोनीपत के खिलाड़ी भी तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के आयोजन में अमनदीप कौर, हेमराज, कोच मोहन राम, मोनू तथा अजीत ने विशेष योगदान दिया।
Advertisement
Advertisement
