नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (एजेंसी)
भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते व्यापार रिश्तों को देखते हुए दोनों देशों के बीच क्रिकेट ई-स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की 8 अप्रैल को लाइव स्ट्रीमिंग की गयी थी। भारत और अमेरिका के 16 खिलाड़ियों ने मोबाइल क्रिकेट गेमिंग ‘रीयल क्रिकेट 20’ में हिस्सा लिया जो पांच ओवर का प्रारूप है। इसका परिणाम हालांकि चौंकाने वाला रहा। अमेरिका के फाइनलिस्ट ने भारतीय खिलाड़ी को 13 रन से हराया।