रेवाड़ी, 23 सितंबर (हप्र)
शहीद राव तुलाराम की स्मृति में अहीर कॉलेज में आयोजित 3 दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हो गया। जिसमें अहीर कॉलेज के निदेशक प्रो. हंसराज, प्राचार्य डा. नरपाल यादव ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इससे पूर्व राव तुलाराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। विजेताओं को सम्मानित करते हुए डा. हंसराज ने कहा कि यह क्षेत्र शहीदों का देश है। खेल प्रतियोगिताओं में अनेक टीमों के खिलाड़ियों ने प्रतिभा का जौहर दिखाया है। इस मौके पर समस्त स्टॉफ उपस्थित था।