देवेंद्र झाझडि़या बने भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष
नयी दिल्ली, 9 मार्च (एजेंसी) पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले देवेंद्र झाझडि़या शनिवार को निर्विरोध भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष चुने गये। वह एक और मशहूर पैरा एथलीट दीपा मलिक की जगह लेंगे। 2004 एथेंस और 2016...
Advertisement
नयी दिल्ली, 9 मार्च (एजेंसी)
पैरालंपिक में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले देवेंद्र झाझडि़या शनिवार को निर्विरोध भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) के अध्यक्ष चुने गये। वह एक और मशहूर पैरा एथलीट दीपा मलिक की जगह लेंगे। 2004 एथेंस और 2016 रियो पैरालंपिक में एफ 46 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने वाले 42 वर्षीय झाझडि़या इस शीर्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे। पीसीआई के चुनाव अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव और पांच कार्यकारी सदस्यों के पदों के लिए हुए। जयवंत हम्मनवर को महासचिव चुना गया। आर चन्द्रशेखर और सत्य प्रकाश सांगवान उपाध्यक्ष होंगे जबकि सुनील प्रधान कोषाध्यक्ष। ललित ठाकुर और टी दिवाकर संयुक्त सचिव हैं।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

