Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी, आज बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत

दुबई, 19 फरवरी (एजेंसी) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के मैच शुरू हो चुके हैं। क्रिकेट में हाल में उतार-चढ़ाव भरे अतीत ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना अनिवार्य कर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

दुबई, 19 फरवरी (एजेंसी)

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के मैच शुरू हो चुके हैं। क्रिकेट में हाल में उतार-चढ़ाव भरे अतीत ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना अनिवार्य कर दिया है और बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला उसका पहला मैच इस टीम से जुड़े मौजूदा सवालों को दूर करने की दिशा में पहला कदम होगा।

Advertisement

यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट वरदान की तरह है क्योंकि भारत के दिग्गज और युवा खिलाड़ी एकदिवसीय प्रारूप में सहज महसूस करते हैं और वे यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

Advertisement

शुभमन गिल आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने

भारत के उप कप्तान शुभमन गिल हाल ही में संपन्न घरेलू शृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए। गिल ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय शृंखला में दो अर्द्धशतक और एक शतक बनाया था जिससे भारत ने शृंखला 3-0 से अपने नाम की। गिल के 796 रेटिंग अंक हैं जबकि बाबर के 773 अंक हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

Advertisement
×