चैंपियंस ट्रॉफी, आज बांग्लादेश से भिड़ेगा भारत
दुबई, 19 फरवरी (एजेंसी) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के मैच शुरू हो चुके हैं। क्रिकेट में हाल में उतार-चढ़ाव भरे अतीत ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना अनिवार्य कर...
दुबई, 19 फरवरी (एजेंसी)
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के मैच शुरू हो चुके हैं। क्रिकेट में हाल में उतार-चढ़ाव भरे अतीत ने भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना अनिवार्य कर दिया है और बृहस्पतिवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला उसका पहला मैच इस टीम से जुड़े मौजूदा सवालों को दूर करने की दिशा में पहला कदम होगा।
यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट वरदान की तरह है क्योंकि भारत के दिग्गज और युवा खिलाड़ी एकदिवसीय प्रारूप में सहज महसूस करते हैं और वे यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।
शुभमन गिल आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बने
भारत के उप कप्तान शुभमन गिल हाल ही में संपन्न घरेलू शृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए। गिल ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की एकदिवसीय शृंखला में दो अर्द्धशतक और एक शतक बनाया था जिससे भारत ने शृंखला 3-0 से अपने नाम की। गिल के 796 रेटिंग अंक हैं जबकि बाबर के 773 अंक हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 761 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

