चमन पंडित भौरियों ने जीती माली कुश्ती : The Dainik Tribune

चमन पंडित भौरियों ने जीती माली कुश्ती

चमन पंडित भौरियों ने जीती माली कुश्ती

मोरनी (निस)

खंड के बैहलों गांव में ज्येष्ठ माह के पहले रविवार को आयोजित माता बड़ासन के वार्षिक मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी जगमोहन वर्मा ने शिरकत की। उन्होंने माता बड़ासन मंदिर में जाकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और इलाके व राष्ट्र में सुख शंति की कामना की। कुश्ती प्रतियोगिता की फाइनल माली पर चमन पंडित भौरियों ने कब्जा जमाया। दूसरा स्थान शुभम जींद पहलवान ने प्राप्त किया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने नगद राशि व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बैहलों के माता बड़ासन मंदिर कमेटी के प्रधान कुलदीप परमार, मोहित परमार, निर्मल सिंह, पूर्व प्रधान पवन महता, हरपाल सिंह, पूरन सिंह, राजेंद्र परमार रैफरी कुश्ती प्रतियोगिता, मदन सिंह, आदि काफी संख्या में मंदिर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

सचेत रहकर टालें घर के प्रदूषण का खतरा

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

100 से ज्यादा शवों की पहचान का इंतजार, ओडिशा ने डीएनए सैंपलिंग शुरू की

278 मृतकों में से 177 शवों की पहचान कर ली गई है

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

1984 के हमले के जख्मों ने सिखों को 'मजबूत' बनाया, न कि 'मजबूर' : जत्थेदार

खालिस्तान समर्थकों ने नारेबाजी के बीच स्वर्ण मंदिर में ऑपरेश...