
मोरनी (निस)
खंड के बैहलों गांव में ज्येष्ठ माह के पहले रविवार को आयोजित माता बड़ासन के वार्षिक मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी जगमोहन वर्मा ने शिरकत की। उन्होंने माता बड़ासन मंदिर में जाकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया और इलाके व राष्ट्र में सुख शंति की कामना की। कुश्ती प्रतियोगिता की फाइनल माली पर चमन पंडित भौरियों ने कब्जा जमाया। दूसरा स्थान शुभम जींद पहलवान ने प्राप्त किया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में पहला और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने नगद राशि व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बैहलों के माता बड़ासन मंदिर कमेटी के प्रधान कुलदीप परमार, मोहित परमार, निर्मल सिंह, पूर्व प्रधान पवन महता, हरपाल सिंह, पूरन सिंह, राजेंद्र परमार रैफरी कुश्ती प्रतियोगिता, मदन सिंह, आदि काफी संख्या में मंदिर कमेटी के सदस्यगण उपस्थित रहे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें