वाशिंगटन (एजेंसी) :
शीर्ष गोल्फर और दो बार के चैंपियन ब्रूक्स कोएपका बायें घुटने में दर्द के कारण यूएस ओपन गोल्फ टूर्नामेंट से हट गये हैं। कोएपका ने हाल में दस सप्ताह के अंदर आठ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इनमें से उन्होंने लगातार 6 सप्ताह तक टूर्नामेंट भी खेले।