गेंदबाजों और राहुल ने पहले वनडे में भारत को दिलाई जीत : The Dainik Tribune

गेंदबाजों और राहुल ने पहले वनडे में भारत को दिलाई जीत

गेंदबाजों और राहुल ने पहले वनडे में भारत को दिलाई जीत

मुंबई में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शाट खेलते भारत के केएल राहुल। -प्रेट्र

मुंबई, 17 मार्च (एजेंसी)

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी के बाद केएल राहुल के धीरज भरे अर्धशतक की मदद से भारत ने तीन मैचों की शृंखला के पहले वनडे में शु्क्रवार काे आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया । सिराज और शमी के 3-3 विकेट के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 35.4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत की शुरूआत भी बेहद खराब रही और पांचवें ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को सस्ते में रवाना कर दिया। इसके बाद हालांकि राहुल (नाबाद 75) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 45) ने छठे विकेट के लिये 108 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 39.5 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन तक पहुंचाया । जडेजा ने गेंदबाजी में भी दो विकेट चटकाये और हरफनमौला खेल के दम पर वह ‘प्लेयर ऑफ मैच' चुने गये।

आस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में आखिरी छह विकेट 7.5 ओवर में 19 रन के भीतर गंवा दिये। आस्ट्रेलिया के लिये मिशेल मार्श ने 65 गेंद में 81 रन नहीं बनाये होते तो स्कोर और खराब होता।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र