नयी दिल्ली, 24 फरवरी (एजेंसी)
बुल्गारिया के सोफिया में चल रहे 73वें स्ट्रैंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाज सुमित कुंडू (75 किग्रा) और अनामिका (50 किग्रा) को अपने शुरुआती दौर के मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। सुमित कुंडू प्री क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व और यूरोपीय चैंपियन यूक्रेन के अलेक्सांद्र खेज़नियाक से 0-5 से हार गये। अनामिका बुधवार को अंतिम आठ मुकाबले में अल्जीरिया की रौमेसा बौलेम से 1-4 से हारकर बाहर हो गयी। भारत की तरफ से केवल नंदिनी ही पदक पक्का कर पायी हैं। उन्होंने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान की वेलेरिया एक्सेनोवा को हराया था। प्रतियोगिता में 36 देशों के 450 मुक्केबाज भाग ले रहे हैं।