दुबई, 5 नवंबर (एजेंसी)
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने शुक्रवार को कहा कि भारत को उनके घरेलू टेस्ट में स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में हराना विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है और उनकी टीम को इस बात का कोई भ्रम नहीं है कि आगामी दौरे में विराट कोहली की टीम का सामना काफी कठिन होगा।
टी20 विश्व कप के ठीक बाद न्यूजीलैंड 17 नवंबर से भारत का दौरा करने के लिए तैयार है। दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला खेलने के बाद 2 मैचों की टेस्ट शृंखला में भाग लेगी।
स्टीड ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘भारत जाना और टेस्ट मैच जीतना विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। हम निश्चित रूप से इस भ्रम में नहीं हैं कि यह कितना कठिन होगा।’ इस 49 वर्षीय कोच का मानना है कि भारत का दौरा करने वाली टीमों के पास स्पिन की मददगार पिचों को लेकर एक स्पष्ट योजना होना जरूरी है।