
गोहाना (निस):
शहर के चौ. देवीलाल चौक स्थित जागृति बाल केंद्र के दिव्यांग भूषण दहिया ने नया रिकॉर्ड कायम करते हुए दोहरे स्वर्ण पदक हासिल किए। उन्होंने ये पदक पुणे में सम्पन्न पैरा नेशनल गेम्स में हासिल किए। शुक्रवार को डबल गोल्ड मेडल जीतने वाले दिव्यांग, उसके दोनों कोचों और भैया-भाभी को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। भूषण प्रदेश स्तर पर होने वाले दिव्यांग खेलों के 7 बार के चैम्पियन हैं। उन्होंने 16 मार्च से 20 मार्च तक महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुए पैरा नेशनल गेम्स में धमाका किया। 400 मीटर की दौड़ का पिछला कीर्तिमान 1 मिनट 10 सेकेंड का था। लेकिन भूषण ने यह रेस मात्र 59 मिनट में पूरी कर ली। उसने दूसरा स्वर्ण पदक 1500 मीटर की दौड़ में जीता। इस दोहरी जीत पर पैरा-ओलम्पिक कमेटी ऑफ इंडिया की चेयरपर्सन दीपा मलिक ने भी भूषण को बधाई दी। शुक्रवार को जागृति दिव्यांग केंद्र पर भूषण दहिया, उसके भैया-भाभी नीरज दहिया और तरुणा दहिया तथा दोनों कोचों-शमशेर मलिक और कृपाल सिंह को सम्मानित किया गया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें