मैड्रिड, 30 बप्रैल (एजेंसी)
बार्सिलोना ने ग्रेनाडा से 2-1 की हार के कारण स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बढ़त हासिल करने का मौका गंवा दिया। लियोनेल मेस्सी ने बार्सिलोना को 23वें मिनट में बढ़त दिला दी थी लेकिन ग्रेनाडा ने दूसरे हाफ में दो गोल करके उलटफेर भरी जीत दर्ज की। उसकी तरफ से डार्विन माचिस ने 63वें और जार्ज मोलिना ने 79वें मिनट गोल किये। बार्सिलोना के अब 33 मैचों में 71 अंक हैं और वह पहले की तरह एटलेटिको मैड्रिड और रीयाल मैड्रिड के बाद तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
मैनचेस्टर यूनाइटेड फाइनल की तरफ
लंदन : मैनचेस्टर यूनाइटेड ने एडिसन कवानी और ब्रूनो फर्नाडिस के 2-2 गोल की मदद से रोमा को सेमीफाइनल के पहले चरण में 6-2 से करारी शिकस्त देकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। रोमा ने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गये मैच में एक समय 2-1 से बढ़त बना रखी थी लेकिन यूनाइटेड ने दूसरे हॉफ में 5 गोल दागकर मैच को एकतरफा बना दिया। यूनाइटेड के दूसरे हाफ के 5 गोल में से 2 गोल कवानी ने किये। उधर विल्लारीयाल में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण में विल्लारीयाल ने आर्सनल को 2-1 से हराया।