सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग में छाए बहादुरगढ़ के तैराक, 2 स्वर्ण समेत जीते 5 पदक
बहादुरगढ़, 15 अक्तूबर (निस) शहर की एचएल सिटी स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के तैराकों ने सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य सहित 5 पदक जीते। एकेडमी निदेशक और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल...
Advertisement
बहादुरगढ़, 15 अक्तूबर (निस)
शहर की एचएल सिटी स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी के तैराकों ने सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण, 2 रजत और एक कांस्य सहित 5 पदक जीते। एकेडमी निदेशक और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि सीबीएसई नेशनल स्वीमिंग चैम्पियनशिप 11 से 14 अक्तूबर तक उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के ब्वायज अंडर-17 ग्रुप में शुभम ने 2 मिनट 3 सैकेंड और 44 माईक्रो सैकेंड्स के टाइम के साथ 200 मीटर फ्री स्टाईल में स्वर्ण पदक हासिल किया है। वहीं 800 मीटर फ्री स्टाईल में रजत और 400 मीटर फ्री स्टाईल में कांस्य पदक हासिल किया है। गर्ल्स अंडर-19 कैटेगरी में प्रियांशी ने 200 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में स्वर्ण और 100 मीटर ब्रैस्ट स्ट्रॉक में रजत हासिल किया।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

