बैडमिंटन हरियाणा की देविका सिहाग को खिताब
बेंगलुरू (एजेंसी) : हरियाणा की देविका सिहाग और कर्नाटक के एम रघु ने मंगलवार को 86वीं राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार क्रमश: महिला और पुरुष एकल खिताब जीते। देविका ने श्रियांशी वलिशेट्टी को हराकर महिला एकल खिताब जीता। जूनियर...
Advertisement
बेंगलुरू (एजेंसी) : हरियाणा की देविका सिहाग और कर्नाटक के एम रघु ने मंगलवार को 86वीं राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार क्रमश: महिला और पुरुष एकल खिताब जीते। देविका ने श्रियांशी वलिशेट्टी को हराकर महिला एकल खिताब जीता। जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन अर्श मोहम्मद और संस्कार सारस्वत ने पुरुष युगल फाइनल में नवीन पी और लोकेश वी की शीर्ष वरीय जोड़ी को हराया।
Advertisement
Advertisement
×

