
विश्व कप तीरंदाजी में कांस्य पदक जीतने वाली अवनीत कौर। -निस
मोहाली (निस)
चीन के शहर शंघाई में चल रहे तीरंदाज़ी के विश्व कप में भारत की तरफ़ से खेलते हुये पंजाब की तीरंदाज़ अवनीत कौर ने कांस्य पदक जीता। अवनीत ने विश्व कप में महिला वर्ग के व्यक्तिगत कम्पाउंड मुकाबले में तीसरे स्थान वाले मैच में तुर्की की तीरंदाज़ इपेक तोमुरक को 147-144 के साथ हराकर कांस्य पदक जीता। पंजाब के खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने इस गौरवमयी प्राप्ति पर तीरंदाज़ अवनीत कौर को बधाई देते हुये कहा कि उसने राज्य और देश का नाम रोशन किया। बठिंडा जिले के गांव सरदारगढ़ निवासी अवनीत कौर खालसा कॉलेज पटियाला की छात्रा है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें