हांगझोउ, 25 सितंबर (एजेंसी)
युवा तेज गेंदबाज टिटास साधू के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने सोमवार को श्रीलंका को 19 रन से हराकर एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। बल्लेबाजी के लिये कठिन पिच पर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 116 रन बनाये। जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 97 रन ही बना सकी। 4 दिन बाद अपना 19वां जन्मदिन मनाने जा रही साधू ने 4 ओवर में 6 रन देकर तीन विकेट लिये। लेग स्पिनर देविका वैद्य ने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट चटकाया। बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ और आफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने खराब शुरुआत की, लेकिन बाद में लय पकड़ ली। भारत शुरू से ही स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन क्रिकेट का स्तर और पिच दोनों खराब रहे। साधू ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट निकाल दिये, जिनमें श्रीलंकाई कप्तान चामारी अटापट्टू का विकेट शामिल है। तीन विकेट 14 रन पर गंवाने के बाद हसिनी परेरा (25 रन) ने श्रीलंका को 50 रन के पार पहुंचाया।