Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Asia Cup Rising Stars : फिर चमके वैभव सूर्यवंशी, दूसरा सबसे तेज टी20 शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

सूर्यवंशी ने की भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बराबरी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Asia Cup Rising Stars : वैभव सूर्यवंशी ने एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भारत ए के लिए सिर्फ 32 गेंदों में शतक जमाया। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए।

14 वर्ष के सलामी बल्लेबाज सूर्यवंशी ने 42 गेंद में 144 रन बनाए, जिसमें 15 छक्के और 11 चौके शामिल थे। उन्होंने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बराबरी की, जिन्होंने 2018 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दिल्ली के लिए 32 गेंद में सैकड़ा जड़ा था।

Advertisement

उनकी पारी के दम पर भारत ए ने 20 ओवर में चार विकेट पर 297 रन बनाए। इसमें कप्तान जितेश शर्मा के 32 गेंद में 83 रन शामिल हैं। किसी भारतीय बल्लेबाज के सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अभिषेक शर्मा और गुजरात के उर्विल पटेल के नाम हैं।

Advertisement

दोनों ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी 2024 . 25 में 28 गेंद में शतक लगाया था। पिछले साल आईपीएल में पदार्पण करने वाले सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए 38 गेंद में 101 रन बनाए थे। उन्होंने 35 गेंदों में शतक जमाया था जो टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक है।

Advertisement
×