चेन्नई, 8 फरवरी (एजेंसी)
आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के छह विकेट की बदौलत इंगलैंड को दूसरी पारी में 178 रन पर समेटने के बावजूद भारत 420 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 39 रन बनाकर मुश्किल में है। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15 जबकि चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत को अंतिम दिन जीत के लिए 381 रन जबकि इंगलैंड को नौ विकेट की दरकार है। टूटती पिच पर 90 ओवर में इतने रन बना पाना बेहद मुश्किल होगा इसलिए अगर मैच ड्रॉ भी होता है तो यह मेजबान टीम के लिए अच्छा नतीजा होगा।
अश्विन (61 रन पर छह विकेट) की अगुआई में भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए जिससे इंगलैंड की दूसरी पारी 46.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। इंगलैंड ने अपनी रक्षात्मक रणनीति बरकरार रखी और कप्तान जो रूट (32 गेंद में 40 रन) की छोटी लेकिन आकर्षक पारी के दम पर भारत को रिकॉर्ड लक्ष्य देने में सफल रही।
इंगलैंड के पहली पारी के 578 रन के जवाब में भारत पहली पारी में 337 रन पर सिमट गया लेकिन रूट ने 241 रन की बढ़त के बावजूद फालोआन नहीं दिया। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर 85 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि ऋषभ पंत ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 73 रन की पारी खेली। भारत की दूसरी पारी में गिल एक बार फिर अच्छी लय में दिखे। दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने जैक लीच पर चौके से अपना और भारत का खाता खोला और फिर बायें हाथ के इस स्पिनर के अगले ओवर में दो और चौके मारे।
रोहित शर्मा (12) ने जोफ्रा आर्चर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन लीच की टर्न लेती गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। गिल और पुजारा ने हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक भारत को और झटके नहीं लगने दिए।
100 साल में पहली बार पारी की पहली गेंद पर स्पिनर को विकेट
आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के 100 साल के इतिहास में पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गये हैं। अश्विन ने इंगलैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को दूसरी पारी की पहली गेंद पर आउट किया। वह खेल के 134 साल के इतिहास में यह कारनामा करने वाले तीसरे स्पिनर हैं। आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर बर्ट वोगलेर ने 1907 में इंगलैंड के टॉम हैवर्ड को टेस्ट मैच में पारी की पहली गेंद पर आउट किया था।