सिडनी, 14 नवंबर (एजेंसी)
अमेरिका के 2024 में टी20 विश्व कप की मेजबानी की संभावनायें लगायी जा रही हैं क्योंकि आईसीसी की 2028 लास एंजिल्स ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की मुहिम में यह टूर्नामेंट ‘लांच पैड’ के तौर पर काम कर सकता है। उम्मीद है कि आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज की मिलकर मेजबानी करने की संयुक्त बोली को चुन सकता है। सिडनी मार्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘आईसीसी टूर्नामेंट के अगले चक्र के स्थलों पर फैसला निकट है और वैश्विक फोकस का मतलब होगा कि इन्हें हालिया समय की तुलना में व्यापक तौर पर वितरित किया जाये।’ अगर सब योजना के अनुसार चलता है तो बांग्लादेश में हुए 2014 टी20 विश्व कप के बाद यह पहला वैश्विक टूर्नामेंट होगा जिसकी मेजबानी न तो भारत और न ही इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया करेंगे। 2024 टी20 विश्व कप में 20 टीमों के होने की उम्मीद है जिसमें 55 मैच कराये जायेंगे।