अजीत मलिक ने 90 की आयु में दिखाया युवाओं सा जोश...जीता गोल्ड
जींद/जुलाना, 26 दिसंबर(हप्र)
जुलाना क्षेत्र के गांव जैजैंवती निवासी अजीत मलिक 90 वर्ष की आयु में आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। अजीत मलिक ने 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिले और गांव का नाम रोशन किया हैं। गुरुग्राम में 32वीं हरियाणा स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था। जैजैवंती के 90 वर्षीय बुजुर्ग अजीत मलिक ने इस प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़ में भाग लिया था। जिसमें अजीत मलिक ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। मंगलवार को गांव जैजैवंती के बस अड्डे पर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा अजीत मलिक का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और ढोल नगाड़ों के साथ उनके घर तक ले जाया गया। अजीत मलिक ने बताया कि अगर व्यक्ति के मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो मंजिल को पाया जा सकता हैं। वह इस आयु में भी खेती बाड़ी का काम करते हैं। अब उनका चयन अब महाराष्ट्र के पुणे में होने वाली नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हुआ है।
