गुरुग्राम, 3 फरवरी (हप्र)
बाॅक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव भाजपा के हाथों से फिसल गया। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आशीष शेलर को कड़ी टक्कर देते हुए स्पाइसजेट एयरलाइंस के चेयरमैन अजय सिंह ने दूसरी बार यह चुनाव जीत लिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय सिंह के पक्ष में 37 मत पड़े जबकि आशीष शेलर के पक्ष में 27 ने मतदान किया।
फेडरेशन के चुनाव सितंबर 2020 में होने थे, लेकिन कोरोना के कारण ये दो बार स्थगित करने पड़े। बुधवार को एक फाइव स्टार होटल में आयोजित चुनाव इंटरनेशनल बाॅक्सिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधि यूरी जाइटसेव व खेल मंत्रालय के प्रतिनिधि की देखरेख में किए गए। आशीष शेलर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे हैं और फिलहाल विधायक हैं। हेमंत कुमार कलिता को फेडरेशन का सचिव चुना गया है। उन्होंने सीवी राजे को मात दी।
इसी तरह अनिल मिश्रा को हराकर दिग्विजय सिंह खजांची चुने गए हैं। पुनः अध्यक्ष चुने गए अजय सिंह ने कहा, ‘हम सब मिलकर काम करेंगे और इस बार महिला बाॅक्सिंग को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान देंगे। बाॅक्सिंग के नए और दमदार खिलाड़ियों को खोजेंगें।’ उन्होंने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण वर्ष है। टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए और भी बाॅक्सर्स का चयन होगा। अभी तक 9 बाॅक्सर्स का चयन हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार एशियन चैंपियनशिप दिल्ली में आयोजित करवाई जाएगी।