केपटाउन, 31 मार्च (एजेंसी)
बेनिन के 5 खिलाड़ियों को मैच शुरू होने से ठीक पहले कोविड-19 के लिये पॉजिटिव घोषित किये जाने के विवादास्पद मामले के बाद उसका सिएरा लियोन के खिलाफ होने वाला अफ्रीकन कप नेशन्स फुटबॉल प्रतियोगिता का क्वालीफाइंग मैच रद्द कर दिया गया। क्वालीफाइंग के लिहाज से यह महत्वपूर्ण मैच था। सिएरा लियोन को इसमें जीत की जरूरत थी जबकि बेनिन को केवल ड्रा की दरकार थी।
इनमें से कोई भी एक टीम अगले साल कैमरून में होने वाले टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली 24वीं टीम बनती। फ्रीटाउन में होने वाले मैच के शुरू होने से ठीक पहले परीक्षणों के पॉजिटिव पाये जाने की घोषणा की गयी।