केपटाउन, 11 जनवरी (एजेंसी)
भारत ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (12) और मयंक अग्रवाल (15) के विकेट गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को यहां तीसरे टेस्ट के शुरूआती दिन लंच तक पहली पारी में 2 विकेट पर 75 रन बना लिये। लंच के समय कप्तान विराट कोहली (15) और चेतेश्वर पुजारा (26) क्रीज पर मौजूद थे। डुआने ओलिवर ने केएल राहुल को जबकि कागिसो रबाडा ने अग्रवाल को आउट किया। तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर चल रही है।
