चंडीगढ़, 17 सितंबर (ट्रिन्यू)
एलआईसी जालंधर मंडल ने रेल कोच फैक्टरी कपूरथला में टोक्यो ओलपिंक में कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को एक समारोह में 25 लाख के नकद पुरस्कार व शॉल देकर नवाजा। वरिष्ठ मंडल प्रबंधक कपूर सिंह ने बताया ति एलआईसी देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिये ये समारोह आयोजित कर रही है। उन्होंने कहा कि और युवा भी इससे प्रेरणा लेेंगे।