दो माह में ही तीरंदाजी सीनियर विश्व चैंपियन बनीं 17 साल की अदिति
बर्लिन (एजेंसी) जूनियर विश्व खिताब जीतने के दो महीने से भी कम समय में भारत की 17 साल की अदिति स्वामी शनिवार को विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के कंपाउंड महिला फाइनल में यहां मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को हराकर सीनियर विश्व...
Advertisement
बर्लिन (एजेंसी)
जूनियर विश्व खिताब जीतने के दो महीने से भी कम समय में भारत की 17 साल की अदिति स्वामी शनिवार को विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप के कंपाउंड महिला फाइनल में यहां मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को हराकर सीनियर विश्व चैंपियन बन गयी। सतारा की इस किशोर खिलाड़ी ने जुलाई में लिमरिक में युवा चैंपियनशिप में अंडर-18 का खिताब जीता था। उन्होंने यहां फाइनल में संभावित 150 अंकों में से 149 अंक के साथ मैक्सिको की खिलाड़ी को दो अंक से पछाड़ा। इस प्रतियोगिता में यह उनका दूसरा स्वर्ण पदक है।
Advertisement
Advertisement
