
ढाई दशक से अधिक समय से सृजन के सरोकारों को समर्पित पत्रिका ‘मंथन’ कुछ अंतराल के बाद साहित्य समग्र के साथ पाठकों तक पहुंची है। आजादी के अमृतकाल में निकले इस विशेषांक के लिये संपादक महेश अग्रवाल ने अतिथि संपादक का दायित्व वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्र को सौंपा है। अंक को ममता कालिया, सूर्यबाला, मनीषा कुलश्रेष्ठ, मधु कांकरिया, सूर्यभान गुप्त की रचनाएं एवं विचारोत्तेजक लेखों से समृद्ध और पठनीय बना है।
पत्रिका : मंथन-साहित्य समग्र प्रधान संपादक : महेश अग्रवाल प्रकाशक : साईं ऑफसेट प्रिंटर, खोपट, ठाणे पृष्ठ : 78 मूल्य : रु. 60.
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें