वैश्य संस्था में कार सवार युवकों ने मचाया उत्पात, टक्कर लगने से बाउंसर की मौत
पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा, जांच शुरू
रेलवे स्टेशन के पास स्थित वैश्य शिक्षण संस्था परिसर में बृहस्पतिवार देर शाम कार सवार युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात बाउंसर द्वारा रोकने पर युवकों ने उसे कार से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार दीवार से जा टकराई और युवक मौके से फरार हो गए।
जानकारी अनुसार, भाली आनंदपुर निवासी 21 वर्षीय ऋतिक वैश्य शिक्षण संस्था में बाउंसर था। वीरवार दोपहर को जब वह ऑडिटोरियम के पास ड्यूटी पर था, तभी एक रोहतक नंबर की तेज रफ्तार कार संस्था परिसर में घुस आई। कार सवार युवक नशे की हालत में थे। ऋतिक ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो युवकों ने कार उसकी ओर बढ़ा दी और उसे कुचल दिया।
गंभीर चोट लगने से ऋतिक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद संस्था में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को भी बरामद कर लिया है।
अधिकारियों के अनुसार, गाड़ी सवार युवकों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
