मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मिलावट रहित स्टार्टअप शुरू करने वाले युवाओं को किया सम्मानित

भिवानी, 10 मार्च (हप्र) संस्कृति और स्वास्थ्य को परस्पर जोड़ने व मिलावट रहित खाद्य पदार्थ आमजन तक पहुंचाने वाले दो युवाओं को उनके इन प्रयासों के लिए गुजरात व हरियाणा के दोनों राज्यपालों ने सम्मानित किया है। इस अवसर पर...
भिवानी में युवाओं को सम्मानित करते आचार्य देवव्रत। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 10 मार्च (हप्र)

संस्कृति और स्वास्थ्य को परस्पर जोड़ने व मिलावट रहित खाद्य पदार्थ आमजन तक पहुंचाने वाले दो युवाओं को उनके इन प्रयासों के लिए गुजरात व हरियाणा के दोनों राज्यपालों ने सम्मानित किया है।

Advertisement

इस अवसर पर गुजरात के राज्यपाल एवं देश में जहरमुक्त खेती के अग्रदूत आचार्य देवव्रत ने कहा कि युवाओं ने संस्कृति और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लोगों तक जहरमुक्त खाद्य पदार्थ पहुंचाने का कार्य किया है।

उन्होंने युवाओं से जहरमुक्त खेती को देश के हर किसान तक पहुंचाने का भी आह्वान किया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने युवाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल आमजन को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिलेंगे बल्कि रोजगार के भी नए साधन उत्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि ये युवा प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया सपने को भी साकार करेंगे। स्थानीय भारत नगर में ‘पारंपरिक संवाद’ नाम से अपना स्टार्टअप शुरू कर रहे इन युवाओं में से एक कंप्यूटर इंजीनियर तो दूसरा ग्रेजुएट है। राजन रांगी व रवि नेहरा नाम के इन दोनों युवकों ने उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद समाज के हित के लिए यह बीड़ा उठाया है। युवाओं ने बताया कि गत वर्ष उन्होंने खाद्य पदार्थों में हो रही भारी मिलावट व आमजन के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ से परेशान होकर इसके खिलाफ एक मुहिम छेड़ने का निर्णय लिया और नौकरियों के पीछे भागने की बजाए अपना कार्य शुरू कर युवाओं को नौकरियां देने का कदम उठा लिया। आज अब तक वे आधा दर्जन युवाओं को अपने साथ काम धंधे में जोड़ चुके हैं। राजन ने बताया कि वे हाथ वाली आटा चक्की का आटा, ऊखल मूसल के मसाले, कोल्हू का तेल, बिलोना विधि से लस्सी व घी तैयार कर इसकी भिवानी शहर व आस पास के इलाकों में आपूर्ति कर रहे हैं।

Advertisement
Show comments