रोहतक, 26 अगस्त (निस)
शिवाजी कालोनी थाना के अंतर्गत नई सब्जी मंडी में अल सुबह फल खरीदने गए एक युवक को मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने गोली मार दी। गंभीर हालत में युवक को पीजीआई में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी चैक की, जिसमें हमलावर भागते हुए दिखाई दिए। नई सब्जी मंडी में हुई वारदात से व्यापारियों व आमजन में काफी दहशत का माहौल है। पुलिस के अनुसार कृष्णा कालोनी निवासी दर्शन लाल बुधवार सुबह छह बजे स्कूटी से नई अनाज मंडी में फल खरीदने के लिए गया था। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और आते ही दर्शन लाल पर फायर कर दिया। गोली दर्शन की कमर में जा लगी, जिससे वह लहुलुहान होकर वहीं गिर गया और हमलावर वहां से फरार हो गए। लोगों द्वारा दर्शन को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस संबंध में हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है।