मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

लग्न समारोह में युवक की गोली मारकर हत्या, मची अफरा-तफरी

हुड़दंग करने से रोकने पर हुई कहासुनी, पुलिस पहरे में सम्पन्न हुआ समारोह जिला के गांव पीथड़ावास में शुक्रवार देर शाम एक लग्न समारोह के दौरान उस समय दहशत फैल गई जब हुड़दंग कर रहे युवकों को रोकने पर...
रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के समय हंगामा कर रहे परिजनों को समझाते पुलिसकर्मी। -हप्र
Advertisement

हुड़दंग करने से रोकने पर हुई कहासुनी, पुलिस पहरे में सम्पन्न हुआ समारोह

जिला के गांव पीथड़ावास में शुक्रवार देर शाम एक लग्न समारोह के दौरान उस समय दहशत फैल गई जब हुड़दंग कर रहे युवकों को रोकने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगते ही समारोह में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। वारदात के बाद आरोपी युवक 3-4 हवाई फायर करते हुए मौके से फरार हो गए।

जानकारी अनुसार, पीथड़ावास में शुक्रवार को विवाह समारोह चल रहा था। समारोह में रेवाड़ी के गांव बधराणा निवासी इंद्रजीत सिंह भी शामिल था। इस दौरान कुछ युवक नशे में हुड़दंग मचा रहे थे, जिससे माहौल बिगड़ने लगा। इंद्रजीत सिंह ने उन्हें समझाने की कोशिश की और हुड़दंग न करने को कहा, जिस पर युवकों में से एक गुस्से में आ गया और पिस्तौल निकालकर इंद्रजीत पर गोली चला दी। गोली उसकी गर्दन में लगी, जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया।

Advertisement

इन्द्रजीत सिंह।

उपस्थित लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वारदात के बाद समारोह स्थल पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही रामपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल भेजा। इसके बाद पुलिस की निगरानी में विवाह समारोह जल्दबाजी में सम्पन्न किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक गांव मनेठी के रहने वाले हैं।

शनिवार को जब मृतक के पोस्टमार्टम में देरी हुई तो गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने रामपुरा थाना के समक्ष जाम लगा दिया। इससे गोपालदेव चौक पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।

दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव बधराणा में गमगीन माहौल में किया गया। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी कहासुनी से जुड़ा प्रतीत होता है। घटनास्थल से एक खाली कारतूस बरामद किया गया है। मृतक बिजली मिस्त्री था, जिसकी चार साल पहले शादी हुई थी और उसकी तीन साल की एक बेटी है।

पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मनेठी गांव के तीन युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। इस घटना से गांव पीथड़ावास और बधराणा में तनाव का माहौल बना हुआ है। दोनों गांवों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news
Show comments