मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूथ कांग्रेस ने खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का किया समर्थन

रोहतक, 6 जनवरी (निस) इंडियन यूथ कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने खनौरी बार्डर पर पहुंच किसान आंदोलन का समर्थन किया और पिछले लगभग 43 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य...
Advertisement

रोहतक, 6 जनवरी (निस)

इंडियन यूथ कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने खनौरी बार्डर पर पहुंच किसान आंदोलन का समर्थन किया और पिछले लगभग 43 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। आईवाईसी डाक्टर सेल के चेयरमैन डॉ. हर्ष कुमार ने किसान नेता डल्लेवाल को आश्वस्त किया कि इंडियन यूथ कांग्रेस डॉक्टर सेल किसान आंदोलन के साथ मजबूती से खड़ा है और इस संघर्ष के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को चिकित्सा जरूरतों को पूरा करने और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. हर्ष कुमार ने कहा कि देश के किसानों के अधिकारों और न्याय के लिए एक यह ऐतिहासिक संघर्ष है, क्योंकि पिछले 42 दिन से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल कर रहे हैं, लेकिन सरकार हठधर्मिता व तानाशाही रवैया अपनाए हुए है, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किसानों का नहीं, बल्कि पूरे देश के भविष्य का आंदोलन है और इसके लिए सरकार की तानाशाही रवैये के खिलाफ सबको एकजुट होना होगा। इस अवसर पर आईवाईसी डॉक्टर सेल हिमाचल के चेयरमैन डॉ. आशीष और पंजाब आईवाईसी डॉक्टर सेल के चेयरमैन डॉ. नवरोज कपिल भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments